Big Action: Housing and Environment Minister OP Choudhary took big action...Tender of the company linked to former minister Akbar canceled...Ultimatum to these companiesBig Action
Spread the love

रायपुर, 20 जनवरी। Big Action : भाजपा सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर से जुड़ी एक कंपनी के 218 करोड़ के टेंडर रद्द कर दिये गये हैं। आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में इस बात का आदेश दिया।

दरअसल रायपुर कंस्ट्रक्शन कंपनी को निर्माण कार्य से जुड़े 10 टेंडरों का कांट्रेक्ट मिला था। ये कंपनी नया रायपुर सहित अन्य जगहों पर काम कर रही थी। इस कंपनी पर खराब गुणवत्ता वाले काम के अलावा समय पर काम पूरा न करने और ओवर बजट टेंडर का भी आरोप लगा था। मंत्री ओपी चौधरी ने इस मामले में इंटर्नल टीम से जांच करायी थी।

जांच में शिकायतें सही पायी जाने पर कार्रवाई की गयी है। ओपी चौधरी ने कहा, कि सिर्फ रायपुर कंस्ट्रक्शन कंपनी ही नहीं, वैसे तमाम कंपनियों पर भी कार्रवाई की जायेगी, जहां गुणवत्ताहीन कामों की शिकायतें मिली है या फिर गड़बड़ियां हुई है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा की 10 कार्य रायपुर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी को मिला था, जिसके संचालक मोहम्मद असगर पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर के भाई हैं। गौरतलब है कि इसके पहले मोहम्मद अकबर के पास ही पर्यावरण विकास मंत्रालय का दायित्व था।

ओपी चौधरी ने कहा कि गुणवत्ताहीन कार्य करने वाले ठेकेदारों (Big Action) पर सख्त कार्रवाई व अनुबंध समाप्त किया जायेगा। सभी परियोजनाएं समय-सीमा में पूरी हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जायेगा।