Big Action Breaking: Durg Police took big action…! Rs 2 crore 64 lakh recovered from the car…see the cache of rupeesBig Action Breaking
Spread the love

दुर्ग, 31 जनवरी। Big Action Breaking : लोकसभा चुनाव से पहले दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। संदिग्ध व्यक्तियों के वाहन से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई। 3 व्यक्तियों से 2,64,00,000/- (दो करोड़ चौसठ लाख) रूपये बरामद किये गये हैं। आयकर विभाग को भी सूचना दे दी गई है। भिलाई भट्टी थाना पुलिस और एसीसीयू ने यह कार्रवाई की है।

बीती रात थान भिलाई भट्ठी एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों से दो करोड चौसठ लाख रूपये जप्त किए हैं। पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दे दी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एसबीआई बैंक के पास सेक्टर 01 भिलाई मे दो कार खडी होने व उसमे सवार संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा अवैध कारोबार से प्राप्त रूपयो का लेनदेन कर रहे हैं।

मौके पर गई पुलिस  टीम ने घेरीबंदी कर ब्रेजा वाहन क्रमांक CG07 CM 4883 व क्रेटा वाहन क्रमांक CG07 BX 6696  मे सवार तीन व्यक्ति मिले। उनसे पूछताछ  पर अपना नाम (1) गोविन्द चन्द्राकर पिता स्व. पंचम लाल चन्द्राकर उम्र 57 वर्ष निवासी औरी भिलाई -3  (2) विशाल कुमार साहू पिता अशोक साहू उम्र 28 वर्ष सा. क्वा.नं. 32ए सडक 07 सेक्टर 01 भिलाई (3) पंकज साव पिता स्व. सुंदर साव उम्र 30 वर्ष सा. बैकुण्ठ धाम के पास कैम्प 02 भिलाई थाना छावनी  होना बताये।

व्यक्तियो व उनके वाहनो की तलाशी मे क्रेटा वाहन क्रमांक CG07 BX 6696  की डिक्की मे, बड़ी मात्रा मे नगदी रकम बरामद किया गया । उक्त रकम के संबंध मे पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियो द्वारा संतोष जनक जवाब प्रस्तुत नही किया गया । उक्त वाहनो को संदिग्ध व्यक्तियो सहित थाना भिलाई भट्ठी लाया गया, कार की डिक्की से बरामद नगद 2,64,00,000/- रूपये (दो करोड चौसठ लाख रूपये) को 102 CrPC के अंतर्गत जप्त कर अग्रिम कार्यवाही थाना भिलाई भट्ठी से की जा रही है एवं उक्त संबंध मे आयकर विभाग को भी पृथक से सूचना (Big Action Breaking) दी गई है।