BIG ACTION BREAKING: Congress took strict action against its own MLA... 4 reasons were given in the suspend letter... View LetterBIG ACTION BREAKING
Spread the love

पंजाब, 19 अगस्त। BIG ACTION : पंजाब में कांग्रेस पार्टी ने अपने ही विधायक के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। पंजाब कांग्रेस ने अपनी पार्टी के विधायक संदीप जाखड़ को सस्पेंड कर दिया है।

कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि संदीप जाखड़ राज्य बीजेपी प्रमुख सुनील जाखड़ के भतीजे हैं। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने 16 अगस्त को एक पत्र जारी कर अपने विधायक को सस्पेंड किया है। इस सस्पेंड पत्र में लिखा है कि पंजाब पीसीसी के अध्यक्ष ने शिकायत की है कि वे पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं।

इन कारणों से सस्पेंड हुआ विधायक

पत्र में विधायक के खिलाफ कुल चार बातों का जिक्र किया गया है, जो जाखड़ के खिलाफ हैं। कहा गया है कि जाखड़ पार्टी के किसी कार्यक्रम में भाग नहीं ले रहे हैं। वह भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल नहीं हुए थे। वहीं, जाखड़ जिस घर में रहते हैं, उस पर बीजेपी का झंडा लगा हुआ है। वह खुले तौर पर अपने चाचा और बीजेपी नेता सुनील जाखड़ का बचाव करते हैं। इसलिए डीएसी ने ये फैसला किया है कि जाखड़ को पार्टी से फौरन निलंबित (BIG ACTION) किया जाता है।