नई दिल्ली,16 अक्टूबर। Big Action in NCB : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शुक्रवार को दिल्ली में 80 किलो से अधिक कोकीन जब्त की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 900 करोड़ रुपये है। इसी दिन भारतीय नौसेना, गुजरात ATS और NCB ने गुजरात तट पर 700 किलो मेथामफेटामिन पकड़ी। इस मामले में आठ ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।
गृहमंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट
गृहमंत्री अमित शाह ने इस सफलता के लिए NCB को बधाई दी और नशामुक्त भारत बनाने की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “एक ही दिन में अवैध ड्रग्स के खिलाफ लगातार दो बड़ी कामयाबियां मोदी सरकार के नशामुक्त भारत के संकल्प को दर्शाती हैं। NCB ने आज दिल्ली में 82.53 किलो हाई-ग्रेड कोकीन जब्त की है।”
नांगलोई और जनकपुरी में ड्रग्स बरामदगी
NCB ने पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई और जनकपुरी इलाकों से 82 किलो से ज्यादा कोकीन बरामद की। यह खेप एक कोरियर ऑफिस से जब्त की गई, जिसे ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना था। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो दिल्ली और सोनीपत के निवासी हैं। अमित शाह ने कहा कि यह खेप “बॉटम-टू-टॉप अप्रोच” के जरिए पकड़ी गई और ड्रग्स के खिलाफ यह अभियान “निर्दयता से” जारी रहेगा। उन्होंने NCB की इस बड़ी सफलता की सराहना की।
ड्रग्स सिंडिकेट के विदेशी कनेक्शन
NCB के अधिकारियों के मुताबिक, जब्त कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 900 करोड़ रुपये है। ड्रग्स सिंडिकेट का विदेशी नेटवर्क से जुड़ाव सामने आया है। यह पहली बार नहीं है कि दिल्ली में इतनी बड़ी ड्रग्स खेप पकड़ी गई हो। 2 अक्टूबर को दक्षिण दिल्ली के महिपालपुर में एक गोदाम से 560 किलो कोकीन और 40 किलो हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया गया था। इसकी कीमत करीब 5,620 करोड़ रुपये आंकी गई थी। इस मामले में कथित मास्टरमाइंड तुषार गोयल को गिरफ्तार किया गया था, जो दिल्ली कांग्रेस के RTI सेल के चेयरमैन थे।
तुषार गोयल की गिरफ्तारी ने राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह युवाओं को नशे की ओर धकेल रही है और इस पैसे का उपयोग चुनाव जीतने के लिए कर रही है। हालांकि, कांग्रेस ने खुद को इस मामले से अलग करते हुए कहा कि उसका गोयल से कोई संबंध नहीं है। अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ड्रग्स के खिलाफ कठोर अभियान चला रही है और यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक भारत नशामुक्त नहीं हो जाता।