Big Action of ED: Big news...! 5 kg gold and cash worth crores found in the basement of DOITBig Action of ED
Spread the love

रायपुर, 15 सितंबर। Big Action of ED : जयपुर योजना भवन केस में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। DOIT में कार्रवाई करते हुए ED ने 5 किलो सोना बरामद किया है।

बता दें कि इससे पहले कार्रवाई करते हुए ED ने DOIT के ज्वाइंट डायरेक्टर वेद प्रकाश यादव को गिरफ्तार किया था। इनके कार्यालय के तहखाने में ही अलमारी से 2.31 करोड़ रुपये नकद और लगभग 1 किलो सोना जब्त किया गया।

वहीं दूसरी ओर बड़ी कार्रवाई करते हुए पेपर लीक मामले में आरोपी बाबूलाल कटारा और अनिल मीणा को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों आरोपियों की तीन दिन की रिमांड ईड को दी है।

राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय (ED) फिर एक बार एक्शन मोड में नजर आई है। टीम की नजर योजना भवन के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (DOIT) पर काफी समय से थी, जिसके बाद एक्शन लेते हुए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारी और आरोपी वेद प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इस बहुचर्चित मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है।

राजस्थान में लगातार एक्शन में दिख रही प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारी वेद प्रकाश यादव को आलमारी में सोना और करोड़ों की नगदी रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बता दें कि पूर्व में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के गलियारे की अलमीरा में अज्ञात रूप में सोना और नगदी (Big Action of ED) मिली थी।