Big allegation by Congress leader: In exchange for a ticket, a woman leader of the party was offered to spend the night...! Congress leader made a big allegation on the party leaderBig allegation by Congress Leader
Spread the love

ग्वालियर, 16 मार्च। Big Allegation Congress Netri : कांग्रेस की एक महिला नेता ने कांग्रेस के प्रदेश महासचिव को परेशान करने और साथ में रात गुजारने और 10 लाख रुपये की डिमांड के आरोप लगाए है। आरोप ये कि प्रदेश महासचिव के लोग टिकट के लिए रात गुजारने का ऑफर दे रहे हैं और रात ना गुजरने की सूरत में 10 लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं। जैसे ही ये मामला सामने आया ग्वालियर से लेकर भोपाल तक हड़कंप मच गया।

कांग्रेस की महिला नेता जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचीं। वहां पर अपनी ही पार्टी के प्रदेश कांग्रेस महासचिव पर परेशान करने का आरोप लगा दिया। वह यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने ये आरोप लगा दिया कि प्रदेश महासचिव के लोग टिकट के बदले रात गुजारने का ऑफर दे रहे हैं, और रात नहीं गुजारने की सूरत में 10 लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं।

फरियादी महिला नेता ने इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग रही हैं और कार्रवाई ना होने पर पुलिस विभाग को चेतावनी दे रही हैं।

कांग्रेस ने खारिज किए आरोप, कहा- कानूनी कार्रवाई करेंगे

हालांकि अपने ऊपर लगे आरोपों को कांग्रेस नेता ने सिरे से खारिज कर दिया। जिस नेता पर आरोप लगा रहा है उन्होंने साफ कहा कि के उनके चरित्र हनन की कोशिश है और वो इस मामले में जल्द ही कानूनी कार्यवाही करेंगे।

ग्वालियर के एडिशनल एसपी कृष्णा चंदानी ने माना कि ऐसी शिकायत आई है। जल्द ही मामले की जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह मामला अब ग्वालियर में चर्चा का विषय बन गया है। फरियादी नेता इसकी शिकायत कांग्रेस आलाकमान से भी की है। हालांकि मामले में कितनी सच्चाई है ये जांच के बाद ही पता लगेगा।

टिकट में मेरा कोई योगदान नहीं

इस पूरे मामले पर सुनील शर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि मीडिया के द्वारा इस तरह का मामला मेरे सामने लाया गया है। टिकट को लेकर जो भी बात है यह पार्टी का निर्णय होता है। इसमें मेरा कोई योगदान नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि यह जो भी अनर्गल बयान दिए जा रहे हैं वह मेरी छवि को धूमिल करने के लिए किए जा रहे हैं। सभी जानते हैं इन सब तरीकों से कोई फर्क नहीं पड़ता।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि महिला द्वारा आवेदन दिया गया है और जल्द ही जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने लिखित शिकायत दी है। हम मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही उचित कार्रवाई करेंगे।

You missed