Big Blackmail Case : वैशाली नगर में सनसनीखेज ब्लैकमेल केस…! महिला ने सर्राफा व्यापारी से की ₹2 करोड़ रुपए की उगाही

Spread the love

दुर्ग, 19 जून। Big Blackmail Case : दुर्ग के वैशाली नगर थाना पुलिस ने एक चालाक पति‑पत्नी के जोड़े को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने करीब 4–5 वर्षों तक सराफा व्यवसायी को ब्लैकमेल कर ₹2 करोड़ से अधिक की वसूली की।

दरअसल, वैशाली नगर में पीड़ित सराफा व्यवसायी की ज्वेलरी की दुकान है। 4-5 साल पहले निलिमा यादव उर्फ निलम लहरे नाम की महिला सराफा व्यवसायी के दुकान में काम मांगने के लिए गई थी। निलिमा ने बातचीत के दौरान व्यवसायी को अपने जाल में फंसा लिया और मोबाइल नंबर मांगकर उससे बातचीत करने लगी।

यह घटना एक खतरनाक प्रवृत्ति है जिसमें अपराधी अश्लील वीडियो बनाकर शोषण और ब्लैकमेल कर रहे हैं। जिससे परेशान पीड़ित ने अपनी प्रतिष्ठा खोने के डर से आत्महत्या करने की कोशिश की। बता दें कि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई और पीड़ित परिवार की जागरूकता ने इस गिरोह को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका (Big Blackmail Case) निभाई।

मामले की विस्तार से जानकारी

पहलुविवरण
शुरुआत4–5 साल पहले निलिमा यादव उर्फ निलम लहरे महिला ने ज्वैलरी की दुकान में नौकरी का झांसा देकर सराफा व्यापारी से संपर्क स्थापित किया। मोबाइल नंबर लेकर वह बातचीत शुरू कर दी।
ब्लैकमेल का तरीकानिलिमा ने पति आनंद के साथ मिलकर एक दिन व्यापारी को बुलाया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद लगातार उस वीडियो के ज़रिए दुकान से नकदी, सोना‑चाँदी, जमीन, बंगला, कार‑दो‑पहिया वाहन आदि संपत्ति वसूलते रहे।
जब्त राशि और परिसंपत्तिपुलिस ने जब्त राशि और परिसंपत्ति की जानकारी भी दी है: – नगद ₹16.45 लाख – सोने की बिस्किट व ज्वेलरी का माल लगभग ₹80.49 लाख – ₹25 लाख की एफडी – ₹35 लाख कीमत का बंगला – कार व एक दोपहिया वाहन (~₹8 लाख + विदेशी मुद्रा) – कुल मिलाकर लगभग ₹2 करोड़ की सम्पत्ति जब्त हुई।
व्यापारी की स्थितिलगातार उत्पीड़न से व्यापारी अत्यधिक दबाव में आ गया, उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे परिवार ने समय रहते रोका।
शिकायत और गिरफ्तारीपरिजन और व्यापारी ने वैशाली नगर थाने में मामला दर्ज करवाया (धारा 308(2), 351(2), 61(2) BNS के तहत)। SSP विजय अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस ने निलिमा और आनंद को गिरफ्तार कर सभी जब्ती माल अपने कब्जे में ले लिया।