Big Blow of Inflation : महंगाई का तगड़ा झटका…! 14 किलोग्राम वाले घरेलू LPG सिलेंडर में इतने रुपए की बढ़ोतरी…उज्ज्वला गैस के भी बढ़े दाम…यहां देखें List

Spread the love

नई दिल्ली, 07 अप्रैल। Big Blow of Inflation : देश में सोमवार को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया है। सरकार ने 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए हैं। इसके बाद उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये और गैर उज्ज्वला योजना के तहत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी।

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय कीमतें बढ़ रही हैं और हमारे यहां कीमतें घट रही हैं। हमने फैसला किया है कि रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम इसकी समीक्षा करेंगे।

केंद्रीय मंत्री Hardeep Singh Puri ने कहा कि हम रसोई गैस के मामले में काफी आगे बढ़ चुके हैं और अब हमारे पास उज्ज्वला योजना भी है, जिसके 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे भाई-बहनों को लकड़ी, गोबर और अन्य चीजों से मुक्ति मिल गई है।