पहलगाम, 2 अप्रैल। Big Disclosure By NIA : पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत सरकार एक्शन मोड में है। ऐसे में आतंकवादियों की एक एक जानकारी खंगाली जा रही है। इसे लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी यान एनआईए ने अदालत को यह जानकारी दी कि हाफिज सईद से जुड़ा आतंकवादी संगठन भारत के खिलाफ अपनी गतिविधियां जारी रखे हुए हैं।
यह बयान तब दिया गया जब एजेंसी ने तहव्वुर राणा की रिमांड मागी। बता दें कि हाफिज सईद 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है। एनआईए ने आगे तर्क दिया कि राणा से काफी कुछ जानकारी मिली है। बावजूद काफी मात्रा में दस्तावेजों और सबूतों की जांच करना आवश्यक है।
कोर्ट ने कही ये बात
आरोपी की स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए, एजेंसी ने इस बात पर जोर दिया कि पूछताछ मापे गए तरीके से की जा रही है, न कि प्रतिदिन 20 घंटे, जैसा कि बचाव पक्ष ने दावा किया है। अभियोजन पक्ष ने जांच में राणा के सहयोग की कमी के बारे में भी चिंता व्यक्त की।
इस दौरान कोर्ट में सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि केस डायरी की समीक्षा से पता चलता है कि एनआईए पूरी लगन से जांच कर रही (Big Disclosure By NIA)है। विशेष एनआईए अदालत ने बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को 26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की आवाज और लिखावट के नमूने प्राप्त करने की अनुमति दे दी।
कौन है तहव्वुर राणा?
26/11 मुंबई हमले के प्रमुख साजिशकर्ताओं में तहव्वुर हुसैन राणा अहम नाम है। उसे मुंबई हमले के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली का करीबी माना जाता है। हेडली और राणा स्कूल के समय से दोस्त थे। हेडली ने बाद में स्वीकार किया था कि वह लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहा था।
इस आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेकर आए 10 आतंकियों ने आधुनिक हथियारों से लैस होकर मुंबई में भीड़भाड़ वाली जगहों को निशाना बनाया (Big Disclosure By NIA)था। इस दौरान 160 से अधिक लोग मारे गए थे और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। बता दें कि तहव्वुर राणा वर्तमान में एनआईए की हिरासत में है।