Big Murder: Sensational... blood splattered from the stairs to the roof...! ASI stabbed his wife and sister-in-law to deathBig Murder
Spread the love

भोपाल, 04 दिसंबर। Big Murder : राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके में मध्य प्रदेश पुलिस के एक ASI ने अपनी पत्नी और साली की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, ASI योगेश मरावी फिलहाल मंडला में पदस्थ हैं। योगेश की पत्नी विनीता भोपाल में नौकरी करती थीं और ऐशबाग थाना क्षेत्र में प्रभात पेट्रोल पंप के पास अपनी बहन के साथ किराए के फ्लैट में रहती थीं। योगेश का अपनी पत्नी से कुछ समय से विवाद चल रहा था। सोमवार सुबह घरेलू नौकरानी फ्लैट पर आई।

पत्नी को बचाने आई साली की भी हत्या

इसके बाद योगेश की पत्नी विनीता ने मेड के लिए दरवाजा खोला। इसी दौरान योगेश फ्लैट में दाखिल हो गया। तभी योगेश और विनीता के बीच कहासुनी शुरू हो गई और योगेश ने अपनी पत्नी विनीता पर चाकू से हमला कर दिया। विनीता की चीख सुनकर उसकी बहन उसे बचाने आई, लेकिन योगेश ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। सबकुछ इतनी तेजी से हुआ कि इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, विनीता और उसकी बहन की मौत हो गई।

पुलिस कमिश्नर ने घटनास्थल का किया मुआयना

इसके बाद नौकरानी ने पड़ोसियों (Big Murder) को सूचना दी, जिसके बाद ऐशबाग थाने की टीम मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। फिलहाल, पुलिस की कई टीमें आरोपी एएसआई की तलाश में जुटी हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You missed