Pensioners of Urban Bodies: Big Breaking...! 4% increase in dearness relief for pensioners of 7th pay scale and 9% increase for pensioners of 6th pay scalePensioners of Urban Bodies
Spread the love

बीजापुर, 17 जनवरी। Big Naxalite Encounter Breking : बीजापुर जिले के दक्षिण बस्तर के जंगलों में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच गयरुवर सुबह से मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में 17 माओवादियों के मारे जाने की संभावना है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। अगर इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि होती है, तो यह इस साल का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन होगा।

बताया जा रहा है कि 100 से अधिक माओवादियों को लगभग एक हजार जवानों ने चारों तरफ से घेर रखा है। इस ऑपरेशन में बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा जिलों के डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और कोबरा बटालियनों के जवान शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत साउथ बस्तर एरिया के जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 और केरिपु 229 बटालियन की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान आज 16 जनवरी की सुबह 09:00 बजे से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर कई बार मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान होने के संभावना है। फिलहाल, घटनास्थल पर सर्च अभियान जारी है।