Big Negligence: Big Negligence of the Lineman… Painful death of the young man who went to tie Dio on the transformer…VIDEOBig Negligence
Spread the love

शिवपुरी, 09 जुलाई। Big Negligence : बदरवास लाइनमैन की गलती से एक युवक की जान गई। घटना आज सुबह 9 बजे की बताई जा रही। ग्राम बारई युवक विनोद पुत्र ब्रजेश कुशवाह को बदरवास बिजली विभाग के लाइनमैन ने ट्रांसफार्मर पर डिओ बांधने के लिए फोन लगा कर चढ़ाया था, लेकिन लाइनमैन के द्वारा लाइन को बंद नहीं कराया गया था। युवक जैसे ही
डीपी पर चढ़ा वैसे ही करंट की चपेट में आ गया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।