Women Reservation Bill: Historic decision...only 2 votes against...see how many votes in favorWomen Reservation Bill
Spread the love

अंबिकापुर, 08 जून। Big News : अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक मरीज ने अस्पताल में ही फांसी लगा ली। प्राइवेट हास्पीटल में आत्महत्या की इस घटना ने हर किसी चौका दिया। जानकारी के मुताबिक मरीज कुछ दिनों से अस्पातल में भर्ती था, आज सुबह मरीज ने फांसी लगाकर जान दे दी। मामला अंबिकापुर के होली क्रास हॉस्पीटल का है।

जानकारी के मुताबिग गांधीनगर थाना इलाके में स्थित होली क्रास हॉस्पीटल में एक मरीज को पिछले दिनों गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया था। डाक्टरों की जांच में मालूम चला कि मरीज का दोनों किडनी खराब हो गया है। मरीज की परेशानी लगातार बढ़ रही थी। आज अचानक से मरीज ने हॉस्पिटल के शौचालय के समीप लोहे की ग्रिल में फांसी लगा ली।

जानकारी के मुताबिक मरीज ने अस्पताल के चादर को फंदा बनाकर फांसी लगा ली। परिजनों के मुताबिक मरीज का इलाज चल रहा था, उसकी दोनों किडनी खराब थी। इस मामले में अब जांच शुरू हो गयी है।

You missed