Big Raid in CG : IPS, ASP और रिटायर्ड IAS के यहां भी CBI की रेड…! Ex CM बघेल के करीबियों के यहां पहुंची टीम…ASP अभिषेक माहेश्वरी का घर सील

Spread the love

रायपुर, 26 मार्च। Big Raid in CG : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED के बाद अब बुधवार तड़के CBI की रेड पड़ी है। रायपुर स्थित सरकारी आवास और उनके भिलाई स्थित निजी आवास में सुबह अधिकारियों ने दबिश दी है।

सूत्रों की मानें तो महादेव सट्टा एप, शराब और कोयला घोटाले के मामलों से संबंध में पूछताछ उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि उनके सहयोगियों के घर भी CBI की टीम पहुंची है।

मुख्यमंत्री रहने के दौरान भूपेश के मीडिया सलाहकार रहे विनोद वर्मा के घर भी जांच की जा रही है। वहीं पूर्व IAS अनिल टूटेजा और IPS आरिफ शेख के घर भी IPS अभिषेक पल्लव के भिलाई निवास, पूर्व रायपुर IG और सीनियर IPS आनंद छाबड़ा के शांति नगर सरकारी आवास में CBI की टीम ने दबिश दी है। इधर भिलाई में विधायक देवेंद्र यादव के घर भी CBI की टीम पहुंची हुई है। पुलिस अधिकारी अभिषेक माहेश्वरी, संजय ध्रुव और प्रशांत अग्रवाल के निवास पर भी सर्च आपरेशन चल रहा है।

सीबीआई ने भाजपा नेता नरेश गुप्ता की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की है। नरेश गुप्ता ने 18 फरवरी को सीबीआई के डायरेक्टर को पत्र लिखा था।

वहीं CBI ने ASP अभिषेक माहेश्वरी (Big Raid in CG) के घर पर भी छापा मारा था। वहीं जब माहेश्वरी के घर पर कोई नहीं मिला तो CBI की टीम ने उनके घर को सील कर दिया।