बलरामपुर, 03 अक्टूबर। Big Road Accident : बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गहरे तालाब में जा घुसी। इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। एक युवक तालाब में अब भी लापता है। सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम तालाब में युवक की तलाश में जुटी है।
हादसा बीती देर रात हुआ है। मृतकों में एक महिला टीचर है. बताया जा रहा है कि महिला टीचर स्कॉर्पियो बुक करके सूरजपुर जा रही थी। इस दौरान गाड़ी में अन्य लोग भी सवार हो गए। रास्ते में खाना खाने के बाद ये लोग सूरजपुर जा रहे थे, तभी राजपुर के करीब बूढ़ा बगीचा के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और रॉन्ग साइड में जाकर तालाब में घुस गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे। उन्होंने चालक को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा।
स्कॉर्पियो को तालाब से बाहर निकाला गया
स्कॉर्पियो में कुल आठ लोग सवार थे। इस हादसे की सूचना तत्काल लोगों ने राजपुर पुलिस टीम को दी। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत करने के बाद लगभग डेढ़ घंटे के बाद जेसीबी की मदद से वाहन को बाहर निकाला गया। गाड़ी से 6 लाशें बरामद हुई हैं। गाड़ी जब तालाब में घुसी तो पलट गई थी। सेंसर होने के कारण दरवाजा लॉक हो गया था। किसी को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला और सभी की अंदर ही मौत हो गई।
वहीं, सूचना मिलने के बाद सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा भी रात में ही अस्पताल पहुंच गई थीं। गाड़ी की तेज रफ्तार और ड्राइवर का शराब का सेवन इस हादसे का कारण माना जा रहा है। वहीं गाड़ी में आठ लोगों का सवार होना बताया जा रहा है, लेकिन आठवां व्यक्ति कहां गया, किसी को पता नहीं चला है। आशंका जताई जा रही है कि आठवां व्यक्ति तालाब में ही है। पुलिस ने मृतकों (Big Road Accident) के परिजन को सूचना भेज दी है।