Spread the love

रायपुर, 22 अक्टूबर। Big Road Accident : छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम बेमेतरा से रायपुर लौटते वक्त सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। उनके साथ मौजूद अन्य भी घायल हुए हैं। सभी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर लाया जा रहा है। यह हादसा रायपुर-बेमेतरा मार्ग पर जेवरा गांव के पास हुआ है।

बताया जा रहा कि मंत्री की गाड़ी की भिड़ंत पिकअप वाहन से हो गई। मंत्री की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। मंत्री रामविचार नेताम समेत सभी घायलों को राजधानी के रामकृष्ण हॉस्पिटल लाया जा रहा है।

हादसे के बाद मंत्री रामविचार नेताम बेहोश हो गए थे। उनके सहयोगी धीरज को गंभीर चोटें आई है। बेमेतरा कलेक्टर और एसपी के मौके पर पहुंचने की सूचना है। बताया जा रहा कि ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रामविचार नेताम को रायपुर लाया जा रहा है।

You missed