Big Robber: Dacoits created terror in doctor's house...50 lakh cash and 20 tola gold...3 accused arrested with 40 lakh cash...see VIDEOBig Robber
Spread the love

भोपाल, 09 अप्रैल। Big Robber : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सनसनीखेज खबर है। यहां के पॉश इलाके शाहपुरा में डकैतों ने 8 अप्रैल की रात एक डॉक्टर के घर 50 लाख कैश और 20 तोले सोने यानी करीब एक करोड़ की डैकेती डाली थी। पुलिस ने कुछ ही घंटों में इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने आरोपियों से 40 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। जानकारी के मुताबिक, इतनी बड़ी डकैती के आरोपी नाबालिग हैं। पुलिस तीन-चार फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपी नाबालिग कुछ ही दिन पहले नौकरी करने यहां आया था। भोपाल पुलिस जल्द इस मामले का खुलासा करेगी।

बताया जाता है कि, शाहपुरा इलाके में रहने वाले ये डॉक्टर परिवार के साथ बाहर गए थे। उस वक्त उनके घर की देखभाल बुजुर्ग नौकर और उनकी पत्नी कर रहे थे। 8 अप्रैल की रात 6-7 डकैत अचानक घर में घुस आए। उन्होंने घर में घुसते ही बुजुर्ग नौकरी दंपति से मारपीट करनी शुरू कर दी। उन्हें घायल करने के बाद डकैत घर में रखे 50 लाख रुपये कैश और 20 तोला सोना लेकर फरार हो गए। जाने से पहले उन्होंने घर में तोड़-फोड़ भी की। इस घटना का पता चलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही चूनाभट्टी मौके पर पहुंची।

नाबालिग नौकर हिरासत में

पुलिस ने यहां आकर जांच की तो पता चला कि घर में तीन नौकर काम करते थे। बुजुर्ग पति-पत्नी के अलावा एक नाबालिग नौकर भी था। वह कुछ ही दिन पहले डॉक्टर के यहां नौकरी करने आया था। यह पता चलते ही पुलिस ने इस नाबालिग नौकर को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ के बाद फिर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इस नौकर को पता था कि घर में कैश और सोना कहां रखा है। पुलिस हिरासत (Big Robber) में लिए गए नाबालिगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You missed