भोपाल, 04 जनवरी। Big Robbery : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राजधानी में देर शाम लूट की सनसनीखेज वारदात से शहर सकते में आ गया। भोपाल के पॉश इलाके अरेरा कॉलोनी में एक सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां एक ज्वेलर के घर पर बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है और घर से करीब 1 करोड़ रुपए के नकदी और ज्वेलरी लूटकर फरार हुए हैं। पुलिस ने एक संदिग्ध को पैसों से भरे बैग के साथ पकड़ा है जिससे पूछताछ की जा रही है।
पॉश कॉलोनी में 1 करोड़ की लूट
भोपाल की अरेरा कॉलोनी के ई-4 इलाके में एक ज्वेलर के घर हुई लूट के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। लुटेरों की संख्या 4 बताई जा रही है, जानकारी के मुताबिक ज्वेलर के घर पर जब महिला अकेली थी तभी चारों बदमाश घर में घुसे और महिला के गले पर चाकू अड़ाकर घर से नकदी व ज्वेलरी दो बैगों में भरकर फरार हो गए। लुटेरों के द्वारा जो कैश व नकदी लूटा गया है वो करीब 1 करोड़ बताया जा रहा है । इस घटना के बाद तुरंत हरकत में आई पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक युवक के पास पैसों से भरा बैग मिला है । पुलिस संदिग्ध युवक को पकड़कर उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है साथ ही नाकेबंदी कर अन्य बदमाशों की तलाश भी की जा रही है।
घटना के वक्त घर में सिर्फ एक महिला मौजूद थी। बदमाशों ने प्लंबर का काम करने के बहाने घर में घुसे। चार नकाबपोश बदमाशों ने महिला की गर्दन पर चाकू रख दिया और रुपयों व आभूषणों से भरा बैग लूट लिया। जिसमें करीब 90 लाख रुपये की नकदी और 10 लाख रुपये से अधिक के आभूषण शामिल थे।
बताया गया कि हाल ही में घर में शादी थी और कुछ दिनों से घर का रेनोवेशन का काम चल रहा था।घर के मालिक ने अपनी बेटी की शादी के लिए गांव की जमीन बेचकर 90 लाख रुपये जुटाए थे। हालांकि घटना के बाद भागते समय पड़ोसी बंगले के गार्ड ने एक लुटेरे को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले (Big Robbery) कर दिया। पकड़े गए आरोपी का नाम देवानंद बताया जा रहा है।