Big Success for Forces : 8 लाख के इनामी माओवादी सोढ़ी कन्ना मुठभेड़ में ढेर…! सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी

Spread the love

बीजापुर, 07 जुलाई। Big Success for Forces : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल मोर्चे पर एक बड़ी सफलता मिली है। PLGA बटालियन नंबर 01 की कंपनी नंबर 02 के डिप्टी कमांडर सोढ़ी कन्ना को एक भीषण मुठभेड़ में मार गिराया गया। यह मुठभेड़ बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में हुई, जहाँ माओवादी गतिविधियों की पुख्ता सूचना पर संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया था।

मारा गया माओवादी कमांडर

  • नाम: सोढ़ी कन्ना
  • इनाम: ₹8 लाख
  • पद: डिप्टी कमांडर, PLGA बटालियन नंबर 01, कंपनी नंबर 02
  • विशेष पहचान: माड़वी हिडमा का करीबी, बटालियन का मुख्य स्नाइपर,
  • कई नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड

मुठभेड़ की जानकारी

बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव ने बताया कि, 4 जुलाई से ऑपरेशन शुरू किया गया था। इसमें डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ, कोबरा 202 व 210, और सीआरपीएफ यंग प्लाटून की टीमें शामिल थीं। मुठभेड़ रुक-रुक कर लगातार कई घंटों तक चली। अंततः सोढ़ी कन्ना को ढेर किया गया।

बरामद सामग्री

  • 303 रायफल – 1 नग व 5 जिंदा राउंड
  • AK-47 मैगजीन – 1 नग, 59 जिंदा राउंड
  • माओवादी वर्दी – 1 जोड़ी
  • कोडेक्स वायर, डेटोनेटर, सेफ्टी फ्यूज
  • नक्सली साहित्य, रेडियो, पिट्ठू बैग
  • अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री

नक्सल नेटवर्क को झटका

मारे गए नक्सली सोढ़ी कन्ना की गिनती माओवादी संगठन के प्रशिक्षित स्नाइपरों में होती थी। वह टेकलगुड़ियम क्षेत्र की हिंसक घटनाओं और धरमारम कैंप हमले जैसी कई बड़ी वारदातों में शामिल था। सुरक्षा बलों ने इसे माओवादी संगठन के लिए स्नाइपर यूनिट स्तर पर एक बड़ा नुकसान बताया है। बीजापुर जैसे संवेदनशील जिले में यह सफलता सुरक्षाबलों की साहसिक कार्यवाही और खुफिया जानकारी की सटीकता का परिणाम है। यह माओवादी गतिविधियों पर एक निर्णायक प्रहार माना जा रहा है।