Patwari Transfer: 125 Patwaris transferred...! Have to join by 7th April...See the Jumbo List herePatwari Transfer
Spread the love

रायपुर, 29 मार्च। Big Update in Coal Scam : कोयला घोटाला मामले में शुक्रवार को ईडी ने 9 नए आरोपियों के खिलाफ पूरक चालान पेश किया है। इनमें हेमंत जायसवाल, वीरेंद्र जायसवाल, आईएएस जयप्रकाश मौर्य, अधिवक्ता पीयूष भाटिया, कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, कोल फर्म के मालिक जोगिंदर सिंह, शेख मोइनुद्दीन कुरैशी, पारिख कुर्रे और राहुल सिंह शामिल हैं।

पेश किए गए चालान में बताया गया है कि हेमंत व वीरेंद्र अवैध कोल लेवी वसूली में सक्रिय रहे। इसके अलावा पारिख व राहुल पर आरोप है कि दोनों कोल घोटाले मामले के किंग पिन सूर्यकांत तिवारी के साथ मिलकर काम करते थे। इन सभी पर आरोप है कि कोयला लेवी के पैसों का कलेक्शन करते और उसे सिंडिकेट से जुड़े लोगों और अधिकारियों तक पहुंचाते थे। वहीं आईएएस जयप्रकाश मौर्य जो रानू साहू के पति हैं, वे रानू साहू के साथ मिलकर काम करते थे। जोगिंदर सिंह, रामगोपाल व पीयूष भाटिया की भी घोटाले में विशेष भूमिका बताई गई है। बता दें कि कोल घोटाला मामले में वीरेंद्र, हेमंत, मोइनुद्दीन, पारिख व राहुल ईओडब्ल्यू के केस में भी आरोपी हैं।

CBI ने कोर्ट में पेश की जांच रिपोर्ट

6 हजार करोड़ के महादेव सट्टे में मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला केस में सीबीआई ने प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा और 4 आईपीएस अफसरों सहित एक दर्जन से ज्यादा पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी की जांच रिपोर्ट शुक्रवार को सीबीआई ने कोर्ट में पेश की। मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई व दिल्ली की स्पेशल टीम ने 10-12 बंडलों में जांच रिपोर्ट दी है। पूर्व इंटेलिजेंस चीफ आनंद छाबड़ा, आईजी आरिफ शेख, आईजी प्रशांत अग्रवाल और दुर्ग एसएसपी रह चुके अभिषेक पल्लव (Big Update in Coal Scam) के बंगले मैं दबिश दी गई थी।