Big Update Raja Murder Case : राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा…! सबूतों के साथ खेल…प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स गिरफ्तार…सोनम के साथ है गहरा नाता

Spread the love

इंदौर, 22 जून। Big Update Raja Murder Case : इंदौर के बहुचर्चित कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। शिलांग पुलिस ने इंदौर में प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने हत्या से जुड़े अहम सबूतों वाला काला बैग गायब किया, जिसमें 5 लाख नकद, सोनम रघुवंशी की ज्वेलरी, कपड़े, मोबाइल, दस्तावेज और एक देसी पिस्टल मौजूद थी।

आरोपी विशाल चौहान ने रिमांड के दौरान किया खुलासा

यह खुलासा आरोपी विशाल उर्फ विक्की चौहान की रिमांड के दौरान हुआ, जिसने बताया कि हत्या के बाद सोनम एक किराए के फ्लैट में छिपी थी और उसी जगह वह काला बैग पहुंचाया गया था। सीसीटीवी फुटेज में सिलोम जेम्स को वह बैग कार में ले जाते देखा गया। जब पुलिस ने उसे तलब किया तो वह फरार हो गया, लेकिन बाद में देवास रोड पर क्षिप्रा ब्रिज के पास से उसे गिरफ्तार किया गया।

सबूत मिटाने के उद्देश्य से बैग को जलाया

पुलिस को शक है कि सोनम के कहने पर सिलोम ने सबूत मिटाने के उद्देश्य से बैग को ठिकाने लगाया या जला दिया। तलाशी के दौरान फ्लैट से कुछ जले हुए अवशेष बरामद हुए हैं, जिन्हें एफएसएल जांच के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि यह फ्लैट विशाल चौहान ने 30 मई को किराए पर लिया था और सिलोम ने ही यह फ्लैट उपलब्ध करवाया था।

मामले में अब तक सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं। शिलांग पुलिस अब सिलोम को ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय ले जाकर पूछताछ करेगी, जिससे हत्या की साजिश और सबूत मिटाने की पूरी स्क्रिप्ट से पर्दा उठने की उम्मीद है।

हत्या की पृष्ठभूमि

बता दें कि, राजा रघुवंशी (Big Update Raja Murder Case) ने 11 मई को सोनम से इंदौर में शादी की थी। 20 मई को दोनों हनीमून पर मेघालय गए, लेकिन 23 मई को राजा लापता हो गया और 2 जून को उसका शव चेरापूंजी के झरने के पास खाई में मिला। जांच में सामने आया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी।