Bijapur Breaking : दिल दहलाने वाला मामला…! महिला का शरीर साबुत जलकर खाक…जांच में जुटी पुलिस

Spread the love

बीजापुर, 30 दिसंबर। Bijapur Breaking : दिल दहलाने वाला मामला बीजापुर जिले से आ रही है, जहां दुकान में आग लगने से एक महिला की जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतिका दुकान चलाती थी। आग कैसे लगी इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। मृतिका महिला का नाम सेवंती शिवहरे है।

घटना शुक्रवार की है। नेलसनार थाना क्षेत्र के भैरमगढ़ ग्राम की है। नेलसनार गांव से इंद्रावती जाने वाले मार्ग पर महिला की छोटी सी दुकान थी। महिला रोज की तरह शुक्रवार को भी दुकान पहुंची थी। इस दौरान अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी भीषण हो गई कि महिला को बचने का मौका नहीं मिला और पल भर में वो जिंदा जलकर राख हो गई।

दुकान में आग लगता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचते तक महिला और दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था। पुलिस ने महिला के दुकान से महिला की जली हुई लाश निकालकर पीएम के लिए भेज दिया है।

फिलहाल आग कैसे लगी, आग लगने का कारण क्या था या फिर किसी ने शरारत की है, इसकी जांच पुलिस का रही है। वहीं, बीजापुर पुलिस ने इस मामले में कहा है कि आग (Bijapur Breaking) कैसे लगी या फिर लगाई गई। इसकी जांच की जा रही है।