बीजापुर, 20 मार्च। Bijapur Encounter : नक्सल मुठभेड़ से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। बीजापुर में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है। जानकारी के मुताबिक शहीद जवान बीजापुर के डीआरजी का है। फिलहाल मौके पर गोलीबारी जारी है।
जानकारी के अनुसार, गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संयुक्त सुरक्षा बलों की टीम माओवादियों के खिलाफ अभियान चला रही थी, तभी जंगल में नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाल लिया, जिसके बाद दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई।