Bijapur News : बीजापुर में डिप्टी CM ने भरी हुंकार…! नक्सलवाद को लेकर दिया बड़ा बयान…यहां सुनिए VIDEO

Spread the love

बीजापुर/सतीश अल्लूर, 20 अक्टूबर। Bijapur News : प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा और राजस्व मंत्री टंकाराम वर्मा एक दिवसीय दौरे पर बीजापुर पहुंचे और मिनी स्टेडियम में चल रहे बस्तर ओलंपिक खेल आयोजन में युवा खिलाड़ियों से मुलाकात की। यहां उन्होंने अपने भाषण के दौरान नक्सलवाद को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि मार्च 2026 दूसरों के लिए सामान्य दिन हो सकता है लेकिन यह दिन बस्तर के लिए आजादी का दिन होगा क्योंकि इस दिन बस्तर से नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा।

युवा खिलाड़ियों से की मुकालात

बस्तर में मद्देड़ बाजा काफी फेमस है। उसी बाजे की धुन पर गृह मंत्री इस दौरान नजर थिरकते आए है। इस बीच दोनो मंत्री स्थानीय बाजे के धुन पर थिरकते नजर आए हैं। बता दें कि इस दौरान गृहमंत्री और राजस्व मंत्री मिनी स्टेडियम पहुंचे हुए थे।जहां पर उन्होंने युवा खिलाड़ियों से मुकालात कर रहे है। इसके अलावा उनके साथ में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा (Bijapur News) भी यहां पर मौजूद है।