Bike Theft in Unique Style: Cricket practice and attempt to steal a bike...! You will be left speechless after watching this CCTV of the man... watch the video hereBike Theft in Unique Style
Spread the love

नई दिल्ली, 30 जुलाई। Bike Theft in Unique Style : आजकल चोर भी चोरी करने के एक से बढ़कर एक नायब तरीके अपना रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल भी हो जाते हैं। लेकिन कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो अपराध से जुड़े होते हैं, लेकिन जब सामने आते हैं तो हंसी का कारण बन जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां एक शख्स बड़े ही अनोखे स्टाइल में बाइक चुराने की कोशिश करते नजर आया।

वीडियो में एक गली दिखाई दे रही है, जहां एक लड़का बल्ला थामे बैटिंग के शॉट की प्रैक्टिस करता हुआ नजर आ रहा है। शुरू में लगता है कि यह कोई क्रिकेट प्रेमी है, जो मैदान की याद में शॉट की प्रैक्टिस कर रहा है। लेकिन धीरे-धीरे मामला साफ होता है और उसका असली मकसद सामने आता है।

CCTV देखते ही मुंह छुपाकर भागा

लड़का बल्ला घुमाते हुए बड़े आराम से बाइक के पास जाता है और बड़े आत्मविश्वास से बाइक स्टार्ट करने की कोशिश करता है, जैसे बाइक उसी की हो। वह कभी मोटरसाइकिल की सीट पर बैठकर, तो कभी बल्ले की आड़ लेकर हैंडल का लॉक चेक करता है।

जब वह चोरी करने में नाकाम रहता है और उसकी नजर गली में लगे सीसीटीवी कैमरे पर पड़ती है, तो वह बल्ले की मदद से अपना चेहरा छिपाते हुए वहां से निकल जाता है। इस अनोखी चोरी की कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि ये वीडियो (Bike Theft in Unique Style) कहां का है और कब का है, लेकिन डिजिटल की दुनिया में CCTV के ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं।