Spread the love

रायपुर, 27 अप्रैल। Biranpur Murder Case : सीबीआई ने बेमेतरा के बिरनपुर में भुवनेश्वर साहू की हत्या की जांच के लिए एफआईआर दर्ज कर लिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने 12 लोगों को आरोपी बनाया है। सीबीआई के अनुसार RC0502024S0004 में 12 आरोपी व्यक्तियों के नाम दर्ज हैं।

पिछले साल 8 अप्रैल को बिरनपुर में हुए सांप्रदायिक दंगे मामले में सीबीआई ने जांच के लिए अधिसूचना जारी किया है। हफ्ते भर के अंदर सीबीआई की टीम छत्तीसगढ़ आएगी और मामले में जांच करेगी। मालूम हो कि 8 अप्रैल 2023 को मामूली विवाद के बाद भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी। राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद विधानसभा सत्र के दौरान इश्वर साहू और मंत्री ओपी चौधरी ने जांच की मांग की थी। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को रिपोर्ट भी भेजी थी।

ये है आरोपी

  1. नवाब खान पुत्र सैहतार खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़
  2. जलील खान पुत्र मकसुम खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़
  3. बसीर खान पुत्र बहल खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़
  4. मुख्तार मोहम्मद पुत्र रशीद मोहम्मद निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़
  5. सफीक मोहम्मद पुत्र पिला मोहम्मद निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़
  6. अब्दुल खान पुत्र अकबर खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़
  7. अकबर खान पुत्र रमजान खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़
  8. मोहम्मद जनाब पुत्र निजामुद्दीन खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़
  9. अयूब खान पुत्र सरदार खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़
  10. निजामुद्दीन पुत्र करमुद्दीन निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़
  11. रशीद खान पुत्र बहल खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़
  12. कल्लू खान पुत्र जमाल खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर, थाना साजा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़

ये था मामला

दरअसल, शानिवार 8 अप्रैल 2023 को दो लड़कों में विवाद हुआ था। विवाद के दौरान एक लड़के ने दूसरे लड़के पर बोतल फोड़ दी थी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गुटों के लोग भी वहां डंडा, पत्थर, राॅड और धारदार हाथियार लेकर पहुंच गये। दोनों समुदायों के लोग एक दूसरे पर हमला कर दिए। हमले की जानकारी जब साजा पुलिस को हुई तो सब इंस्पेक्टर बीआर ठाकुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सब इंस्पेक्टर ने भीड़ में घुसकर लोगों को समझाने की कोशिश की तो उन पर भी हमला कर दिया। कुछ लोगों ने तो गाड़ियों में भी आग लगा दी गई। इस घटना में गांव के एक 22 वर्षीय युवक भुवनेश्वर साहू की मौत हो गई थी। युवक के मौत के बाद जमकर हिंसा भड़की थी। कलेक्टर ने हिंसा को शांत करने पूरे जिले में धारा 144 लागू की थी। मृतक भुवनेश्वर साहू के पिता इश्वर साहू ने मामले में सीबीआई जाँच की मांग की थी। इश्वर साहू वर्तमान में साजा विधानसभा क्षेत्र से विधायक है।

You missed