रीवा, 18 जुलाई। Birth of a Newborn Baby : रीवा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक ओर परिवार में नवजात बेटी के जन्म की खुशी थी, वहीं अगले ही दिन उस परिवार का डेढ़ साल का मासूम बेटा बाढ़ के पानी में बह गया। घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है।
घटना अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत विवेकानंद नगर की है। बुधवार को पूनम गुप्ता ने संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में एक बच्ची को जन्म दिया था। गुरुवार को जैसे ही वह अपने नवजात के साथ घर लौटी, पूरा परिवार खुशी के माहौल में डूबा हुआ था। लेकिन उसी दिन दोपहर के समय अचानक बारिश के कारण पास के नाले का जलस्तर बढ़ गया, और देखते ही देखते पूरा इलाका जलमग्न हो गया।
पिता विजय गुप्ता ने बताया कि उनका डेढ़ साल का बेटा रुद्रांश गुप्ता घर के दरवाजे पर पेशाब करने के लिए निकला था, तभी अचानक तेज बहाव में वह नाले के पानी में बह गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया, लेकिन अब तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है। तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला ने जानकारी दी कि स्थानीय प्रशासन पूरी ताकत से तलाश में जुटा है।
बारिश और अतिक्रमण बना हादसे का कारण
जिले में हुई भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। आरोप है कि नालों पर अतिक्रमण और समय पर सफाई नहीं होने के कारण पानी ने रिहायशी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। सामान्य नालियों का पानी लोगों के बेडरूम तक पहुंच गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिक निगम की लापरवाही ने इस मासूम की जान ले ली। कई बार नालों की सफाई और अतिक्रमण हटाने की मांग की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
परिवार में मातम
बेटी के जन्म की खुशखबरी के बीच आई यह त्रासदी गुप्ता परिवार के लिए किसी दुखद सपने से कम नहीं। परिवार के सदस्य और पड़ोसी सदमे में हैं। पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
गुप्ता परिवार में त्रासदी
पूरे इलाके में शोक
मृत देह देख बेसुध मां