नई दिल्ली, 01 सितंबर। BJP में शामिल होने के बाद यू-टर्न लेकर आम आदमी पार्टी में लौट आए पार्षद राम चंद्र ने वीडियो बयान जारी कर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग मेरे घर आए और मुझे गाड़ी में बिठाकर भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर ले गए। वार्ड 28 से AAP पार्षद राम चंद्र ने ये भी आरोप लगाया कि उनके खिलाफ ED और CBI के केस दर्ज करने की धमकी दी गई है।
बेटे ने 100 नंबर पर किया कॉल
वीडियो बयान में कह रहे हैं कि ‘मेरे बेटे ने 100 नंबर पर कॉल किया, पुलिस आई। AAP नेताओं ने भी पुलिस को कॉल किया तब जाकर मुझे घर छोड़ा गया। मैं ED और CBI से नहीं डरता हूं, मैं केजरीवाल का सिपाही हूं।’
दिल्ली बीजेपी ने बताया अफवाह
दिल्ली BJP प्रवक्ता प्रवीन शंकर कपूर ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर AAP नेताओं के आरोपों को अफवाह बताया है। बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया को संबोधित करते हुए एक्स पर लिखा ‘झूठ सनसनी के बादशाह हो तुम लोग। पार्षद रामचंद्र आपकी पार्टी में है नहीं है, हमें इससे कुछ लेना देना नहीं। पर इतना तय है कि वह अपने घर मे बैठे हैं और आप लोग अफवाहें फैला रहे हो।’
आम आदमी पार्टी ने लगाया अपहरण का आरोप
अब आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेता BJP पर आक्रामक हैं। आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली नगर निगम की वार्ड समितियों का चुनाव जीतने के लिए रविवार को बीजेपी एक बार फिर अपनी गंदी राजनीति पर उतर आई। बीजेपी के कुछ गुंडों ने वार्ड 28 से ‘‘आप’’ पार्षद राम चंद्र को अपनी गाड़ी में जबरदस्ती अपहरण कर लिया। रामचंद्र के बेटे आकाश ने एक वीडियो जारी कर यह जानकारी ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेताओं को दी।
इसके बाद आम आदमी पार्टी हरकत में आ गई। पार्टी ने उस वीडियो को X पर पोस्ट कर दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़ा किया और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना और पुलिस कमिश्नर से पूछा कि दिल्ली में यह क्या हो रहा है?
आकाश ने 100 नंबर पर कॉल कर पूरे घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी और ‘‘आप’’ के कई वरिष्ठ नेताओं ने पुलिस कमिश्नर से फोन पर बात कर पार्षद रामचंद्र को जल्द से जल्द बीजेपी के चंगुल से मुक्त कराने की मांग की। चारों तरफ से भारी दबाव पड़ने के बाद बीजेपी के लोगों ने रामचंद्र को किसी के माध्यम से उनके घर छोड़ दिया।
मनीष सिसोदिया ने शेयर किया वीडियो
‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रामचंद्र के बेटे आकाश की वीडियो को एक्स पर रीट्वीट कर कहा कि ये चल क्या रहा है? बवाना से पूर्व विधायक और वर्तमान पार्षद रामचंद्र के बेटे का यह वीडियो जरूर देखिए। बीजेपी ने पार्षद रामचंद्र को ईडी-सीबीआई की धमकियां दीं। जब वे नहीं डरे तो बीजेपी के गुंडे उनको गाड़ी में उठाकर ले गए हैं।