BJP appointed observers... Shivratan in Raipur, Rajiv Agarwal in Bilaspur... See the full list hereBJP
Spread the love

रायपुर, 28 फरवरी। BJP : जिला पंचायत अध्यक्ष के चयन के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिये हैं। 33 जिलों के लिए प्रर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं। रायपुर के लिए जहां शिवरतन शर्मा को पर्यवेक्षक बनाया गया है, तो वहीं दुर्ग में गौरी शंकर अग्रवाल, बालोद में अजय चंद्राकर, राजनांदगांव में भूपेंद्र सवन्नी, बस्तर में रजनीश सिंह, दंतेवाड़ा में श्रीनिवास मद्दी, कोरिया में संजय श्रीवास्तव, बिलासपुर में राजीव अग्रवाल, कोरबा में धरमलाल कौशिक को जिम्मेदारी दी गयी है।