JHIRAM CASE DECISION: Big statement of CM Baghel.... Said- This is like opening the door of justice...!JHIRAM CASE DECISION
Spread the love

रायपुर, 10 अक्टूबर। BJP 2nd List : बीजेपी की दूसरी लिस्ट पर सीएम भूपेश बघेल का बयान आया है। मुख्यमंत्री ने दिल्ली से लौटकर रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैने कहा था जानबूझकर सूची लीक की गई है, जो सूची आई है वो वही सूची है, नाम है जो लीक हुआ था। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बीजेपी के रणनीति के तहत हुआ है, ये लीक कराया गया है लीक हुआ नही है।

वहीं पुराने चेहरों को टिकट देने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जिनको जनता ने पहले नाकार दिया था, चाहे वो अमर अग्रवाल हो, राजेश मूणत हो, प्रेम प्रकाश पांडे हो ये सारे चेहरे जनता ने नाकार दिया था,उसपर बीजेपी ने विश्वास व्यक्त किया है। इनके पास कोई चेहरा नहीं है। जो जिस सीट पर हारे थे उन सारे लोगो को टिकट दिया है।

वहीं साजा से ईश्वर साहू को टिकट देने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यह लोग लाख कोशिश कर ले यह मुद्दा नहीं हो सकता। बीजेपी किसे टिकट देती है नही देती है उनकी नजरिया है। साजा में बीजेपी के और भी कार्यकर्ता थे। यह विसुध्द रूप से अराजनीतिक व्यक्ति है जिसे टिकट दिया है।

वहीं सांसदों को टिकट देने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री को दूसरे लोकसभा से टिकट दे रहे है। रेणुका सिंह सांसद सरगुजा से, टिकट सोनहत से दिया है। विष्णुदेव साय रहते है पत्थलगांव में, उन्हे दिया कुनकुरी से टिकट है। गोमती साय रहती हैं कुनकुरी में, उन्हें पत्थलगांव से टिकट दिया है। ओपी चौधरी खरसिया (BJP 2nd List) से पलायन कर गये हैं। हारे हुए लोगो में बीजेपी दांव लगा रही है।