BJP 7th LIST: BJP released the 7th list of candidates...! Let's see who gets the chance and whereBJP 7th LIST
Spread the love

इंदोर, 27 मार्च। BJP 7th LIST : आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी सातवीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में अमरावती सीट के लिए बीजेपी ने उम्मीदवार उतार दिया है। वह पहले निर्दलीय सांसद थीं। बीजेपी ने अपनी सातवीं लिस्ट में लोकसभा चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों का ऐलान किया है।

बीजेपी ने अमरावती (एससी) सीट से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को टिकट दिया है तो वहीं कर्नाटक के चित्रदुर्ग (एससी) सीट से दोविंद करजोल को उम्मीदवार बनाया है।

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपने तीन उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की थी। पार्टी ने राजस्थान और मणिपुर की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे। इंदु देवी जाटव को राजस्थान के करौली-धौलपुर सीट से और कन्हैया लाल मीणा को राजस्थान के दौसा लोकसभा से कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा के खिलाफ मैदान में उतारा है। इनके अलावा थौनाओजम बसंत कुमार सिंह को मणिपुर के इनर सीट से उम्मीदवार बनाया है।

विधानसभा के लिए भी बीजेपी ने उतारे उम्मीदवार

बीजेपी आंध्र प्रदेश में टीडीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है और गठबंधन में बीजेपी को 10 सीटें मिली हैं। पार्टी ने तमाम 10 विधानसभा सीटों के लिए भी अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। वहीं हरियाणा के करनाल सीट पर मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद उपचुनाव होना है। इस सीट से सीएम नायब सिंह सैनी उपचुनाव (BJP 7th LIST) लड़ेंगे।