नई दिल्ली, 03 मार्च। BJP Kerala List : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इसमें से सिर्फ एक मुस्लिम उम्मीदवार अब्दुल सलाम को केरल के मलप्पुरम से टिकट दिया गया है। इस सूची में केरल से 12 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।
भाजपा की पहली सूची में कासरगोड से एमएल अश्विनी, कन्नूर से सी रघुनाथ, वडकरा से प्रफुल्ल कृष्ण, कोजिक्कोड से एमटी रमेश, मलप्पुरम डॉ. अब्दुल सलाम, पोन्नानी से निवेदिता सुब्रमण्यन, पलक्कड़ से सी कृष्णकुमार, त्रिशूर से मशहूर एक्टर सुरेश गोपी, अलपुझा से शोभा सुरेंद्र, पत्तनमतिहट्टा से अनिल के. एंटनी, अट्टिंगल से वी. मुरलीधरन और तिरुवनंतपुरम से राजीव चंद्रशेखर को टिकट मिला है।
डॉ. अब्दुल सलाम बीजेपी के सदस्य हैं और तिरूर से आते हैं। साल 2021में 68 साल के अब्दुल सलाम ने 135 मेमोम (केरल) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। वह कालीकट यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर थे। वह साल 2011 से लेकर 2015 तक वहां के वाइस चांसलर थे।
केरल में UDF में सीट शेयरिंग पर सहमति
केरल में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) ने सीट बंटवारे पर चर्चा पूरी कर ली है। कांग्रेस 20 में से 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) 2 सीटों (मलप्पुरम और पोन्नानी), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी एक सीट (कोल्लम) और केरल कांग्रेस एक सीट (कोट्टायम) पर चुनाव लड़ेगी। मुस्लिम लीग ने एक अतिरिक्त सीट की मांग की थी। कांग्रेस उन्हें एक राज्यसभा सीट देने पर सहमत हो गई है।
बता दें कि INDIA ब्लॉक में शामिल CPI केरल में कांग्रेस के सामने अपने उम्मीदवार उतारेगी। केरल (BJP Kerala List) में CPI ने अपने चार उम्मीवारों के नाम की घोषणा भी कर दी है। वायनाड से राहुल गांधी और तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर के खिलाफ CPI ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। सीपीआई महासचिव डी राजा की पत्नी एनी राजा वायनाड से राहुल गांधी और पन्नियन रवींद्रन तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर को चुनौती देंगे।