BJP ki Meeting: Ticket to the winning face...! On the lines of MP, many MPs will get tickets in CG too...back to back VIDEOBJP ki Meeting:
Spread the love

रायपुर, 29 सितंबर। BJP ki Meeting : गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अगुवाई में हुई बैठक में बची हुई सीटों के लिए प्रत्याशी चयन की कवायद की गई। चर्चा है कि मध्य प्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी कई सांसदों को टिकट दिया जा सकता है। एक अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई जाएगी। 3 अक्टूबर को जगदलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होनी है। ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम मोदी की सभा के बाद प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की जाएगी।

कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में चली मैराथन बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल मौजूद रहे। इस बैठक में तीनों प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, ओपी चौधरी और विजय शर्मा भी शामिल रहे।

बताते हैं कि बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पिछली बैठक में दिए गए टास्क की समीक्षा की। साथ ही परिवर्तन यात्रा का फीडबैक लिया। बिलासपुर में होने वाले परिवर्तन यात्रा के समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों पर भी चर्चा हुई है। समापन कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए बीजेपी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर रही है। आला नेताओं को इसके निर्देश दिये हैं।

जीतने वाले चेहरे को टिकट : अरुण साव

मैराथन बैठक खत्म होने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राष्ट्रीय नेताओं ने राज्य में चल रहे चुनावी अभियान की समीक्षा की है। पीएम मोदी की होने वाली सभाओं को लेकर बातचीत की गई है। बीजेपी दमदारी से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि जनता राज्य की सरकार से निजात चाहती है। अत्याचारी भ्रष्टाचारी सरकार से छुटकारा चाहती है। अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को साकार करने की नीति के साथ बीजेपी चुनाव में जाना चाहती है।

प्रत्याशियों की दूसरी सूची को लेकर अरुण साव ने कहा कि बीजेपी जीतने योग्य प्रत्याशी को टिकट देगी। जैसे-जैसे सूची जारी होगी पता चलता जाएगा कि कौन-कौन चुनाव लड़ने जा रहा है। ये तय है कि टिकट उन्हीं प्रत्याशियों को मिलेगा जो चुनाव जीतने योग्य होंगे। हर वर्ग के लोग सूची में शामिल होंगे।

साव ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम को लेकर कहा कि यूपीए की सरकार थी तब इस बिल को लोकसभा में प्रस्तुत ही नहीं किया। बीजेपी ने संविधान में 33 फ़ीसदी आरक्षण पहले से दिया हुआ है। महिलाओं के जीवन में परिवर्तन लाने का काम पीएम मोदी ने किया है। बीजेपी सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास (BJP ki Meeting) के मूलमंत्र के साथ चलेगी।