रायपुर, 22 अगस्त। BJP ki PC : संसद के हाल ही में संपन्न मॉनसून सत्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें विपक्ष के विरोध-प्रदर्शनों और “वोट चोरी” जैसे आरोपों पर तीखा पलटवार किया गया। राजनांदगांव से सांसद संतोष पांडे ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि संसद सत्र के दौरान सरकार ने आम जनता से जुड़े अहम मुद्दों को मजबूती से उठाया और 14 में से 12 बिल सफलतापूर्वक पारित किए गए।
इकोनॉमी को मिलेगा बल
सांसद संतोष पांडे ने कहा, इस सत्र में पारित नया इनकम टैक्स एक्ट भारत की अर्थव्यवस्था को गति देने वाला है। आज देश में 9.19 करोड़ टैक्सपेयर्स हैं, जो अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। उन्होंने बताया कि इन बिलों में डिजिटल सेफ्टी, महिला सशक्तिकरण, वित्तीय सुधार और ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े सामाजिक मुद्दे प्रमुख रहे।
ऑनलाइन बेटिंग पर रोक को बताया समाज के लिए लाभकारी
बीजेपी सांसद ने विशेष रूप से ऑनलाइन बेटिंग गेम्स पर लगाई गई रोक का उल्लेख करते हुए कहा कि, इससे समाज में सुचिता और अनुशासन आएगा। युवा पीढ़ी को जुए और लत से बचाने के लिए यह कदम ऐतिहासिक है।
‘SIR’ विवाद पर कांग्रेस को घेरा
विपक्ष की संसद में भूमिका पर सवाल उठाते हुए संतोष पांडे ने कहा कि, सदन एक गरिमामयी स्थान है, जहां तर्क और मुद्दों के आधार पर संवाद होता है, लेकिन कांग्रेस और विपक्षी दलों ने केवल हंगामा और आरोप लगाए। ‘SIR’ शब्द को लेकर जो आचरण कांग्रेस ने दिखाया, वह संसद की गरिमा के खिलाफ था। उन्होंने इसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण अनुशासनहीनता’ करार दिया।
‘वोट चोरी’ का आरोप विपक्ष की बौखलाहट
प्रेस कॉन्फ्रेंस में संतोष पांडे ने विपक्ष के हालिया “वोट चोरी” जैसे आरोपों को “जनता को भ्रमित करने का प्रयास” बताया। उन्होंने कहा, जनता सब देख रही है। विपक्षी दल अपनी हार स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए ऐसे झूठ फैलाकर लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।
सत्र को बताया सफल
बीजेपी ने इस प्रेस वार्ता के ज़रिए यह संदेश देने की कोशिश (BJP ki PC) की कि संसद में सरकार पूरी गंभीरता से जनहित के मुद्दों पर काम कर रही है, जबकि विपक्ष केवल नारेबाज़ी और उकसावे की राजनीति में लगा हुआ है। संतोष पांडे ने अंत में कहा कि यह संसद सत्र विधायी प्रगति और सामाजिक सुधारों के लिए यादगार रहेगा।