BJP Leader : महिलाओं ने BJP नेता को हाथ पैर बांधकर कीचड़ से नहलाया…! यहां देखें VIDEO

Spread the love

महराजगंज, 30 जून। BJP Leader : उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में मानसून की देरी और बारिश की कमी से परेशान लोगों ने इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए पारंपरिक मान्यता के तहत एक अनूठा उपाय अपनाया। नौतनवा क्षेत्र में महिलाओं ने भाजपा नेता और नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान को कीचड़ से नहलाया, ताकि वर्षा देवता खुश हों और बारिश हो।

पुरानी परंपरा, नया दृश्य

स्थानीय मान्यता के अनुसार, यदि क्षेत्र में लम्बे समय तक बारिश नहीं होती तो गांव या इलाके के मुखिया को कीचड़ में लिटाकर नहलाने से इंद्रदेव प्रसन्न होते हैं। इसी परंपरा के तहत ग्रामीण महिलाओं ने गुड्डू खान को हाथ-पैर बांधकर कीचड़ में लिटाया और पारंपरिक तरीके से स्नान कराया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

इस घटना का वीडियो और तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। जहां एक ओर लोगों ने इसे लोक मान्यता और सांस्कृतिक आस्था से जोड़कर देखा, वहीं कई लोगों ने इसे अंधविश्वास और दिखावा करार दिया। मामला अब चर्चा का विषय बन चुका है।

गुड्डू खान ने क्या कहा?

बीजेपी नेता गुड्डू खान ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘यह कोई अपमान नहीं, बल्कि जनता की आस्था और भावनाओं का सम्मान है। जब लोगों ने मुझसे यह परंपरा निभाने की बात की, तो मैंने सहर्ष स्वीकार किया।’ उन्होंने आगे कहा कि अगर इससे बारिश आती है और लोगों की तकलीफें दूर होती हैं, तो ऐसा करना उनके लिए गर्व की बात है।

परंपरा बनाम अंधविश्वास

घटना के बाद इलाके में बहस भी तेज हो गई है। कुछ लोगों ने इसे ग्रामीण भारत (BJP Leader) की जीवित परंपराओं और प्रकृति से जुड़ी आस्था का प्रतीक बताया, तो कुछ ने कहा कि विज्ञान के युग में इस तरह की मान्यताएं समाज को पीछे ले जाती हैं। महराजगंज की यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि प्रकृति से जुड़ी लोक आस्था और वैज्ञानिक सोच के बीच संतुलन कैसे बना रहे। चाहे इसे परंपरा माना जाए या अंधविश्वास, लेकिन यह साफ है कि जनता अब भी वर्षा के लिए देवताओं और आस्था की ओर देखती है।