कानपुर, 05 अप्रैल। BJP Leader Dies : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कल्याणपुर इलाके में भाजपा नेत्री की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घबराहट होने और पैर सुन्न होने की समस्या पर स्वजन उन्हें अस्पताल में लेकर गए थे। आरोप है कि गलत इंजेक्शन लगाने से उनकी मौत हो गई।
परिजनों ने पिटाई का लगाया आरोप
बेटे कृष शुक्ला ने बताया कि उनके अलावा परिवार में तीन बहनें रिचा, तृप्ति और नैंसी हैं। दोपहर करीब 2 बजे मां को परेशानी हुई। तो एक करीबी के सुझाव पर कल्याणपुर आवास विकास स्थित अर्शिया अस्पताल ले गए थे। आरोप है कि गलत इंजेक्शन देने से उनकी हालत बिगड़ गई। इतना ही नहीं इंजेक्शन लगाते ही पेशंट छटपटाने लगी। उनका शरीर शिथिल पड़ चुका था। जिसके कुछ देर बाद उनकी मृत्यु हो गई।
इस बीच अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें वहां से ले जाने के लिए बोल दिया। परिजनों ने लगाया गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप कल्यानपुर थाना क्षेत्र स्थित सुनीता शुक्ला महिला मोर्चा की जिला महामंत्री रह चुकी हैं। सुनीता के मौत की खबर जब परिजनों को लगी तो कोहराम मच गया। जानकारी होते ही उनके बेटे कृष और बेटियां रिचा, तृप्ति और नैंसी ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों का हंगामा देख अस्पताल के कर्मचारी भी भिड़ गए। जिसकी वजह से हंगामा और बढ़ गया। मौके पर बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता भी पहुंच गईं।
परिजनों का आरोप है कि सुनीता की मंझली बेटी तृप्ति की (BJP Leader Dies) अस्पताल के कर्मचारियों ने पिटाई कर दी। जिसकी वजह से तृप्ति के सिर पर गंभीर चोंट आ गई। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पनकी रोड चौकी इंचार्ज सूर्य प्रकाश दुबे का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।