BJP Leader Murder : बीजेपी नेता की हत्‍या…! बाइक से आए….पैर छुए फिर पेट में घोंप दिया जहरीला इंजेक्शन

Spread the love

संभल, 11 मार्च। BJP Leader Murder : उत्तर प्रदेश के संभल में बीजेपी नेता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीजेपी नेता को जहरीला इंजेक्शन लगाया गया था, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. इस घटना को अंजाम देने का आरोप तीन बाइक सवारों पर लगा है। पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज से इस मामले में अहम सुराग लगे हैं। बता दें कि मृतक बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव की पत्नी वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं।

संभल में बीजेपी नेता की हत्या

गुलफाम सिंह यादव संभल में बीजेपी नेता थे। जानकारी के मुताबिक, तीन आरोपियों ने घर में घसकर उनको जहरीला इंजेक्शन लगा दिया। जिसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 4 टीमों का गठन किया गया है।

जहरीला इंजेक्शन लगाकर बीजेपी नेता की हत्या

बीजेपी नेता की हत्या की जानकारी मिलते ही एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई तुरंत घटना स्थल का निरिक्षण करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि तीन अज्ञात बाइक सवारों पर इंजेक्शन लगाकर हत्या करने की बात सामने आई है। बीजेपी नेता के परिजनों ने उनको गंभीर हालात में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। गंभीर हालत को देखते हुए वहां से उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. अलीगढ में उनकी मौत हो गई।

CCTV फुटेज से आरोपी की तलाश

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है। सड़क किनारे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करवाए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि अलीगढ में डॉक्टरों का पैनल बीजेपी नेता का पोस्टमार्टम करेगा।

हत्या के बाद भाजपा और आरएसएस नेताओं की बैठक

यादव की मौत के बाद सोमवार देर रात भाजपा और आरएसएस के कई नेता अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज (BJP Leader Murder) पहुंचे। इस हत्याकांड से इलाके में सियासी हलचल तेज हो गई है। भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या एक रहस्यमयी घटना बन गई है। जहरीला इंजेक्शन लगाकर हत्या करने का तरीका शक पैदा करता है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है, लेकिन सवाल यह है कि यह हत्या व्यक्तिगत दुश्मनी थी या कोई राजनीतिक साजिश? आने वाले दिनों में जांच से यह साफ हो सकता है।