BJP Leader Murder Update: Ratan Dubey brutally murdered with an axe...! SP reached hospital...crowd gathered...see back to back VIDEOBJP Leader Murder Update
Spread the love

नारायणपुर, 4 नवंबर। BJP Leader Murder Update : छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग से तीन दिन पहले नक्सलियों ने बीजेपी नेता की हत्या कर दी। मृतक भाजपा जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे की कौशलनार में नक्सलियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रतन दुबे चुनाव प्रचार के लिए कौशलनार गांव गए थे।

इसी दौरान घात लगाकर बैठे दो माओवादियों ने धारदार हथियार कुल्हाड़ी से उनकी निर्मम हत्या कर दी।मृतक रतन दुबे कौशलनार क्षेत्र से जनपद सदस्य भी थे। एसपी पुष्कर शर्मा ने बताया कि चुनाव प्रचार अभियान के दौरान दो माओवादियों ने धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी। जांच के बाद और जानकारी सामने आएगी।

बीजेपी नेता की हत्या से हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल हत्या का कारण सामने (BJP Leader Murder Update) नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

You missed