BJP Leader Murdered in Narayanpur: Former minister had expressed fear of murder...List of murders of leaders released...See LISTBJP Leader Murdered in Narayanpur
Spread the love

रायपुर, 4 नवंबर। BJP Leader Murdered in Narayanpur : भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की लगातार हत्या की घटनाएं जारी हैं। आज फिर नारायणपुर में भाजपा नेता रतन दुबे की निर्मम हत्या हुई है। जानकारी के अनुसार, रतन दुबे विधानसभा चुनाव प्रचार करने गए थे। क्षेत्र के गांव धौड़ाई में मंच से भाषण दे रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मौके पर उसकी जान चली गई। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सोशल मीडिया के माध्यम से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि, “सिंहासन के संरक्षण में जारी राजनीतिक हत्याओं के क्रम मे भाजपा के एक और सिपाही को बलिदान देना पड़ा। नारायणपुर कार्यकारी अध्यक्ष,जिला पंचायत सदस्य रतन दूबे जी की कायरता पूर्ण हत्या की गई है। इस घटना की मै निंदा करता हूं। ईश्वर से मृतात्मा की शांति की कामना करता हूं।

ॐ शांति।”

जानकारी के अनुसार मानपुर मोहला जिले में 20 अक्टूबर को भाजपा नेता बिरजू तारम (56) की हत्या कर दी थी। अज्ञात लोगों ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। इसके बाद नक्सलियों ने पर्चे जारी कर लिखा कि बीजेपी आरएसएस नेता बिरजू तारम को मौत की सजा दिया। धमकी दी कि वोट मांगने आने वालों को बिरजू तारम जैसा सजा मिलेगा। 

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने जताई थी हत्या की आशंका

पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर ने चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं की हत्या की आशंका जताई थी। उन्होंने कहा था कि चुनाव तक और भी भाजपा नेताओं की हत्याएं होंगी। इससे पहले बस्तर में पार्टी के कई नेताओं की हत्याएं हो चुकी हैं। वहीं भाजपा चुनाव आयोग जाकर भी सुरक्षा को लेकर कई बार शिकायत कर चुकी।कई बस्तर के नेताओ में पिछले दिनों राजभवन आकर भी अपनी सुरक्षा के लिए राज्यपाल को ज्ञापन दिया था।

इन भाजपा नेताओं की हत्या

रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 में लोकसभा चुनाव के समय नक्सलियों ने दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की हत्या कर दी थी।

बस्तर में 16 जनवरी को बीजेपी जिलामंत्री बुधराम करटाम की हत्या 

5 फरवरी को बीजापुर बीजेपी मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम को मार डाला

 10 फरवरी को नारायणपुर बीजेपी उपाध्यक्ष सागर साहू की हत्या

11 फरवरी को दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले की सरहद पर बीजेपी नेता रामधर अलामी की हत्या

 28 मार्च की रात नारायणपुर के एक गांव में रामजी दोदी की हत्या कर दी। 

छत्तीसगढ़ भाजपा ने इन नेताओं की हत्या को टारगेट किलिंग बताया है।

नक्सली पर्चा में लिखा था

मानपुर मोहला जिले में 20 अक्टूबर को भाजपा नेता बिरजू तारम (BJP Leader Murdered in Narayanpur) की हत्या कर दी थी। अज्ञात लोगों ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। इसके कुछ दिन बाद नक्सलियों ने पर्चे जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली थी। पर्चे में लिखा था कि बीजेपी आरएसएस नेता बिरजू तारम को मौत की सजा दी है और वोट मांगने आने वालों को बिरजू तारम जैसी सजा देंगे।

You missed