रायपुर, 05 दिसंबर। BJP Leader OP Chaudhary : प्रदेशभर से आए BJP के जीते हुए प्रत्याशियों से मीडिया लगातार कई तरह के सवाल कर रहा था। जब रायगढ़ से विधायक बने OP चौधरी रायपुर पहुंचे तो मीडिया ने उन्हें घेर लिया। एक सवाल सुनकर OP नाराज हुए। सवाल था क्या आप CM फेस होंगे। ये सुनकर चौधरी ने कहा- मीडिया अनावश्यक ऐसी बातों को तूल दे रहा है, ऐसे कयास नहीं लगाए जाने चाहिए। मैं पार्टी का छोटा कार्यकर्ता हूं।
उन्होंने मीडिया पर जमकर बरसे और इस तरह की बातें ना करने की हिदायत भी दे डाली। एक मौका ऐसा भी आया जब वह मीडिया से बचकर प्रदेश कार्यालय की ऊपरी मंजिल में हड़बड़ा कर जाते दिखाई दिए। उन्हें ऊपर ओम माथुर और मनसुख मांडविया से मुलाकात करनी थी। भाजपा कार्यकर्ता जैसे-तैसे मीडिया से बचाकर चौधरी को साथ ले गए।
आईएएस अधिकारी से बीजेपी नेता बने ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ की रायगढ़ सीट पर जीत हासिल की है, उन्होंने कांग्रेस के प्रकाश शक्रजीत नाइक को 64,000 से अधिक वोटों से हराया है। ओबीसी नेता चौधरी को बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में से एक माना जाता है। पार्टी ने राज्य की 90 सीटों में से 53 सीटें जीत ली हैं। जबकि कांग्रेस के हाथ इस चुनाव में 34 सीटें ही लगी।
अमित शाह का करीबी है OP चौधरी
ओपी चौधरी (BJP Leader OP Chaudhary) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता है। वह 2018 में बीजेपी में शामिल हुए थे। उस साल वह रायगढ़ जिले की खरसिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़े, लेकिन सफलता नहीं मिली। वह न केवल हारे, बल्कि बीजेपी उस विधानसभा में केवल 15 सीटें हासिल कर पाई। उस चुनाव में कांग्रेस को 90 में से 68 सीटें मिलीं और भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में सरकार बनी।