BJP Leader Suicide: Big Breaking...! BJP leader Shailendra Jaiswal suicide case...! Blackmailing GF Sonia Lakra arrestedBJP Leader Suicide
Spread the love

मुंगेली, 01 मार्च। BJP Leader Suicide : लोरमी के भाजपा नेता शैलेंद्र जायसवाल को आत्महत्या के लिए उकसाने वाली सोनिया लकड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला लोरमी नगर पंचायत का है। 8 महीने पहले नगर पंचायत के एल्डरमैन और बीजेपी नेता शैलेन्द्र जयसवाल ने आत्महत्या कर ली थी। पैसे के लिए जयसवाल को ब्लैकमेल कर मानसिक रूप से परेशान करने वाली सोनिया लकड़ा को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब हैं कि आठ माह पूर्व शैलेंद्र जायसवाल उर्फ शीलू ने बिजली के खंभे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। मौत से पहले शैलेन्द्र जायसवाल ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था जिसमे आरोपी सोनिया के नाम का जिक्र था। मृतक शैलेन्द्र जायसवाल के सुसाइड नोट के आधार पर आज उसकी एक्सपर्ट राइटिंग की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने सोनिया लकड़ा को उसके गांव जमुनाही थाना खुड़िया से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया हैं।

भाजपा नेता को ब्लैकमेल करने वाली शातिर सोनिया गिरफ्तार, सुसाइड नोट के आधार पर कार्रवाई

स्वजन की मांग पर दोबारा कराया पीएम

शैलेंद्र और युवती के बीच चल रहा था अफेयर को लेकर SDOP माधुरी धीरही ने बताया कि युवती और बीजेपी नेता शैलेंद्र जायसवाल के बीच 2018 से जान पहचान थी। जांच में पुलिस ने मृतक के मोबाइल के सीडीआर भी खंगाले जिसमें दोनों के बीच रोजाना घंटों बातचीत की बात भी सामने आई है। वहीं पकड़ी गई युवती ने भी पुलिस की पूछताछ में बताया कि शैलेंद्र के साथ उसका अफेयर था। वे अक्सर फोन पर बातें किया करते थे।

सुसाइड नोट के आधार पर कार्रवाई

सुसाइड नोट (BJP Leader Suicide) की पड़ताल के लिए पुलिस ने हैंड राइटिंग एक्सपर्ट की मदद ली। करीब 7 महीने का बाद हैंड राइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट में पता चला कि शैलेंद्र ने ही सुसाइड नोट लिखा था। पुलिस ने सोनिया लकड़ा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया। पुलिस ने 306 के तहत अपराध दर्ज कर महिला को लोरमी के पुराने बस स्टैंड के पास उसके घर से गिरफ्तार किया गया। महिला से घटना के संबंध में पूछताछ जारी है। मालूम हो कि मृतक बीजेपी नेता शैलेन्द्र जायसवाल 45 वर्ष पूर्व एल्डरमैन के अलावा सांसद प्रतिनिधि भी था।