JOGI CING BREAKING: Janata Congress Jogi's first list released...names of 16 candidates declared...see full listJOGI CING BREAKING
Spread the love

रायपुर, 11 अक्टूबर। BJP Leaders Breaking : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बस्तर क्षेत्र के 24 भाजपा नेताओं को एक्स (X ) श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने डीजीपी अशोक जुनेजा को निर्देशित किया है कि वह थ्रेट इनपुट को लेकर लाजिस्टिक मदद करें।

सूत्रों के अनुसार संवेदनशील क्षेत्रों में काम कर रहे बस्तर संभाग के इन 24 नेताओं को यह सुरक्षा एक दो दिन के अंदर सशस्त्र जवान तैनात कर दिए जाएंगे। यह सुरक्षा 31 दिसंबर तक निर्धारित की गई है।

जिन बीजेपी नेताओं को सीआरपीएफ सुरक्षा प्रदान की गई है उसमें दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव क्षेत्र में कार्य कर रहे नेता शामिल हैं। जगदलपुर से बीजेपी विधानसभा प्रत्याशी किरण देव और वरिष्ठ भाजपा नेता तथा अधिवक्ता सुधीर पांडे को ये सुरक्षा प्रदान की गई है वहीं बीजापुर से बीजेपी जिलाध्यक्ष सहित 7 लोगों का नाम सुरक्षा प्रदान (BJP Leaders Breaking) किए जाने वाली सूची में है।

You missed