BJP Leader’s Daughter Dies : भिलाई से दुखद खबर…! भीषण सड़क हादसे में BJP महिला मोर्चा की बेटी की मौत…यहां देखें बैक टू बैक VIDEO

Spread the love

भिलाई, 15 मार्च। BJP Leader’s Daughter Dies : भिलाई में एक भीषण सड़क हादसे की खबर है। बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष की बेटी की मौत हो गई है। महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की 23 वर्षीय बेटी रिचा कौशिक की इस हादसे में जान गई है।

जानकारी के मुताबिक रिचा कौशिक दोस्तों के साथ कार से कहीं जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया। इस हादसे में रिचा कौशिक की मौत हो गई वहीं तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घायलों को इलाज के लिए हास्पिटल पहुंचाया गया है। हादसा दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ है। होली के दिन दोपहर दुर्ग राजनांदगांव बायपास रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस एक्सीडेंट में ऋचा गंभीर रूप से घायल हो गई।

सिर पर गंभीर चोट की वजह से तुरंत रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान बीजेपी नेता की बेटी की मौत हो गई।

ऋचा कौशिक अपने दोस्तों के साथ राजनंदगांव बायपास रोड पर ढाबे में खाना खाने जा रही थी।तभी दुर्ग बायपास रोड पर उनकी लाल रंग की स्कोडा कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।