रायपुर, 03 फरवरी। BJP Manifesto : सीएम विष्णु देव साय और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव साय ने निकाय चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। 36 पेज के घोषणा पत्र को अटल विश्वास पत्र का नाम दिया गया है।
छत्तीसगढ़ में सत्तारुढ़ बीजेपी ने आज निकाय चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, डिप्टी सीएम अरुण साव, घोषणा पत्र समिति के संयोजक अमर अग्रवाल, सदस्य सुनील सोनी और महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने प्रदेश मुख्यालय में इस घोषणा पत्र को जारी किया।
महापौर निधि की स्थापना का वादा
बीजेपी ने घोषणा पत्र में महापौर निधि की स्थापना का वादा किया है। बकाया संपित्त कर बिना ब्याज और जुर्माना के लिया जाएगा। स्ट्रीट वेंडरों को 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायकता का वादा। महतारी वंदन योजना की हितग्राहियों को ट्रेनिंग के साथ स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता का वादा। महिलाओं के नाम दर्ज संपत्ति पर टैक्स में 25 प्रतिशत की छूट
घोषणा पत्र की भव्य लांचिंग की तैयारी में थी। बता दें कि घोषणा पत्र आज दोपहर में जारी होना था। घोषणा पत्र के साथ ही पार्टी की तरफ से आज ही थीम सांग भी लांच किया जाना था, लेकिन पार्टी के संस्कृति विभाग के संयोजक के देहांत की वजह से लांच की लाचिंग स्थगित कर दी गई। वहीं, घोषणा पत्र भी सादगी पूर्ण तरीके(BJP Manifesto) से जारी किया गया।