Spread the love

उज्जैन, 03 फरवरी। BJP MLA : मध्य प्रदेश के उज्जैन में बीजेपी विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने अपने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। जिले से 50 किलोमीटर दूर तराना तहदिल के माकड़ौन में पारिवारिक विवाद ने भयावह रूप ले लिया। पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी। किराना दुकान के पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद गुस्साए पिता ने लाइसेंसी बंदूक से अपने बेटे पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सोमवार सुबह मंगल मालवीय और उनके बेटे अरविंद मालवीय के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि मंगल मालवीय ने अपनी लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक उठाई और बेटे पर ताबड़तोड़ 2 गोलियां दाग दीं। 1 गोली सिर में और दूसरी छाती में लगी. अरविंद ने वहीं दम तोड़ दिया।

पैसों के विवाद से शुरु हुई कहासुनी

मामले को लेकर एडिशनल एसपी पल्‍लवी शुक्ला का कहना है कि शुरुआती तफ्तीश के अनुसार, माकड़ौन तहसील के सुचाई गांव में मंगल मालवीय का बेटे अरविंद मालवीय से किराना दुकान के पैसे को लेकर विवाद हुआ था। कहासुनी इतनी बढ़ी कि, गुस्से में मंगल ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से बेटे को गोली मारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया और (BJP MLA) मामले की जांच जारी है।