भोपाल, 5 नवंबर। Party Action : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने पार्टी के खिलाफ बगावत हुई थी जिसके बाद अब पार्टी ने सख्त कदम उठाते हुए 35 नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया है।
भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशियों के खिलाफ बगावत कर चुनाव लड़ने वाले और भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ प्रचार करने वाले 35 नेताओं को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इस सूची में पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक के नाम भी शामिल हैं।
थाने के सामने ठांय-ठांय: दुकानदार ने युवक पर चलाई गोली, 15 मिनट तक खून से लथपथ सड़क पर पड़ा रहा
पूर्व विधायक रुस्तम सिंह, पूर्व विधायक ममता मीना, पूर्व विधायक के के श्रीवास्तव, पूर्व विधायक मुन्ना सिंह भदोरिया, स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्ष सिंह चौहान पार्टी से 6 साल के लिए बाहर किए गए हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण के बाद काफी बगावत देखने को मिली थी। कई दावेदारों (Party Action) ने टिकट न मिलने पर उम्मीदवारों का विरोध किया। साथ ही निर्दलीय लड़ने का फैसला कर नामांकन दाखिल कर दिया था।