BJP took Action: BJP took action against rebels...! 27 leaders expelled from the party...see the jumbo list hereBJP took Action
Spread the love

रायपुर, 04 फरवरी। BJP took Action : विपक्षी कांग्रेस के साथ ही सत्ताधारी दल भी मौजूदा नगरीय निकाय चुनाव में बागियों से परेशान हैं। और काफी समझाने के बावजूद न मानाने पर पार्टी ने बागी रुख अपनाने वाले कार्यकर्ताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को पार्टी ने बागी करार दिया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

रतनपुर नगरपालिका में अध्यक्ष पद के लिए तीन बागी, ​​मल्हार नगर पंचायत में एक बागी के अलावा बिलासपुर नगर निगम के 12 वार्डों में बागी प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशियों के राजनीतिक समीकरण बिगाड़ रहे हैं। इसके अलावा बोदरी नगर पालिका के एक वार्ड, रतनपुर नगरपालिका के पांच वार्ड, नगर पंचायत मल्हार (BJP took Action) में चार वार्डों में बागी प्रत्याशी मैदान में हैं।

देखें आदेश की कॉपी