BJP Victory : छत्तीसगढ़ के इस जिले से BJP के लिए खुशखबरी…कटघोरा में खोला जीत का पहला ‘खाता’…अपनी हार पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जो कहा…? यहां सुनें VIDEO

Spread the love

कोरबा, 30 जनवरी। BJP Victory : कोरबा में नगर पालिका परिषद कटघोरा के वार्ड संख्या 13 में भाजपा प्रत्याशी शिवमती नीतू पटेल के निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया है। वार्ड से उन्हें उन्होंने एकमात्र नामांकन दाखिल किया है। जबकि इस वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित की गई सीता पटेल ने रिश्तेदारी की वजह से नामांकन में रुचि नहीं ली। जीत को सुनिश्चित मानते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और नारेबाजी की।

कटघोरा में नीतू पटेल के साथ भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आए जब उन्हें जानकारी मिली कि वार्ड क्रमांक 13 से भाजपा के अलावा और किसी का नामांकन दाखिल नहीं हुआ है। इस स्थिति में भाजपा प्रत्याशी का निर्विरोध पार्षद निर्वाचित होना सुनिश्चित हो गया है। हालांकि निर्वाचन नियम के अंतर्गत निर्वाचन आयोग की ओर से मतगणना दिवस को इस बारे में अधिकृत रूप से घोषणा की जाएगी।

भाजपा पार्षद निर्विरोध जीते

सूचनाओं के अनुसार कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा वार्ड क्रमांक 13 से नीतू पटेल को प्रत्याशी घोषित किया गया जबकि कांग्रेस ने इस वार्ड से सीता पटेल को प्रत्याशी बनाया था। सीता और नीतू के बीच मामी भांजी का रिश्ता है। कांग्रेस से प्रत्याशी बनाए जाने पर सीता ने राजनीति के बजाय रिश्ते को महत्व देना ज्यादा जरूरी समझा और नामांकन भरने में दिलचस्पी नहीं ली। इस तरह से वार्ड क्रमांक 13 में भाजपा की जीत का रास्ता साफ हो गया। नगरी निकाय चुनाव में भाजपा के लिए कटघोरा से इसे अच्छी बोहनी माना जा रहा है।

कोमल जायसवाल ने किया बगावत

याद रहे कटघोरा से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने आत्मा नारायण पटेल को प्रत्याशी बनाया है। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी के विरोध में कोमल जायसवाल ने बगावत कर दिया है और नामांकन भी दाखिल किया है। इस वजह से यहां पर राजनीतिक समीकरण काफी बिगड़े हुए नजर आ रहे हैं। रिटर्निग ऑफिसर रोहित सिह ने बताया कि वार्ड नंबर 13 से एक ही नाम नामांकित हुआ है 31 तारीख तक नाम वापसी की है नियमतः उन्हें इंतजार करना पड़ेगा।

कोरबा नगर पालिका परिषद कटघोरा के वार्ड नंबर 13 की तरह नगर निगम कोरबा के वार्ड नंबर 18 से भी भाजपा के लिए खुशखबरी निकल कर सामने आई है। वार्ड नंबर 18 कोहड़िया वार्ड से पार्षद प्रत्याशी के रूप में भाजपा की तरफ से खड़े नरेंद्र देवांगन निर्विरोध पार्षद चुन लिए गए हैं। नरेंद्र देवांगन के खिलाफ खड़े कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश कुमार उर्फ विक्की ने अपना नाम वापस ले लिया है। इस तरह नरेंद्र देवांगन नगर निगम कोरबा के पहले पार्षद चुन लिए गए हैं। भाजपाइयों में खुशी की लहर, श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के भाई है नरेंद्र देवांगन।