रायपुर, 15 फ़रवरी। BJP Victory : नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ने अब तक सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत दर्ज की है। दस नगर निगमों में हुए चुनाव में भाजपा ने क्लीन स्वीप किया है। वहीं नगर पालिका और नगर पंचायतों में भाजपा का स्ट्राइक रेट 90 फीसदी रहा है। भाजपा की इस बड़ी जीत का श्रेय सूबे के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व को दिया जा रहा है। विष्णुदेव साय ने ज्यादातर निकायों में रोड शो कर भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में जनता का समर्थन मांगा था।
बीजेपी के भारी जीत पर सीएम के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसा है। पूर्व सीएम के विधानसभा क्षेत्र पाटन के निकायों में कांग्रेस की बड़ी हार पर पंकज कुमार झा ने एक्स पर प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा है कि नव महासचिव जी, आपके इस पोस्ट पर दुष्यंत कुमार जी की पंक्तियां याद आ रही है – तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यक़ीन नहीं। कथित राष्ट्रीय नेता बनते ही आपके खुद के क्षेत्र की जनता ने संदेश दे दिया आपको। आश्चर्य है कि पाटन में सपाट होने, बुरी तरह पटखनी खाने, समूचे प्रदेश की शहरी सरकार से सफाया हो जाने के बावजूद, आपको अपनी ज़मीन खिसकने का यकीन नहीं होना, आश्चर्यजनक है। सायजी के सुशासन की लहर चल रही है प्रदेश में, स्वीकार कर लीजिये कृपया ताकि (BJP Victory) आत्ममंथन करना आसान हो।
![](https://i0.wp.com/ekjantakiawaaz.com/wp-content/uploads/2025/02/image-48.png?resize=640%2C307&ssl=1)