BJP Victory: BJP won 60 out of 70 wards…! Ex Deputy CM posted a post to console the discouraged Congress. See the post hereBJP Victory
Spread the love

रायपुर, 15 फ़रवरी। BJP Victory : राज्य के नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। दरअसल, सिंहदेव के गृहनगर अंबिकापुर सहित पूरे राज्य के दस नगर निगमों पर बीजेपी ने कब्ज़ा कर लिया है। कांग्रेस यह मुकाबला 10-0 से हार गई है। इस पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सांत्वना दी।

उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव के नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे निराश न हों। हम कांग्रेसी हैं, मेहनती, बहादुर और हिम्मत से भरे हुए। हम अपनी विचारधारा और जनसेवा के लिए संघर्ष जारी रखेंगे। हम पूरी ऊर्जा के साथ इस लड़ाई को फिर से लड़ेंगे और जीतेंगे जरूर।

You missed